राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी व सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह ने जिले में नर्मदा नदी के तट पर मकर संक्रांति के अवसर पर बरमान मेले का शुभारंभ किया..

बरमान मेले का शुभारंभ  ==============  राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी व सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह ने जिले में नर्मदा नदी के तट पर मकर संक्रांति के अवसर पर लगने वाले प्रसिद्ध बरमान मेले का शुभारंभ मां नर्मदा नदी की पारंपरिक ढंग से पूजा- अर्चना कर गुरूवार को किया। उन्होंने कन्या पूजन और नर्मदा में दीप दान किया।  इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अभिलाष मिश्रा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता राजेन्द्र ठाकुर, एसडीएम श्रीमती सृष्टि जयंत देशमुख, श्री विश्वनाथ पटैल- मुलाम भैया, श्रीमती वंदना पटैल, डॉ. हरगोविंद पटैल, ठा. राजीव सिंह और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। इस अवसर पर कलापथक दल ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।  राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी ने कहा कि मां नर्मदा के कारण जिला समृद्ध और खुशहाल है। उन्होंने बरमान मेले के अत्यंत प्राचीन होने की जानकारी देते हुए दीपेश्वर मंदिर, ब्रम्हाण घाट, रानी दुर्गावती मंदिर और अन्य मंदिरों का महत्व रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि नर्मदा ऐसी एकमात्र नदी है, जिनकी लोग श्रद्धा के साथ परिक्रमा करते हैं। नर्मदा के तटीय क्षेत्र की मिट्टी अत्यंत उपजाऊ है। मां नर्मदा ने लोगों को धनधान्य से परिपूर्ण किया है। श्री सोनी ने मेला क्षेत्र को साफ- सुथरा रखने और इसमें सहयोग देने का आग्रह लोगों से किया। उन्होंने बताया कि मेला स्थल पर बनाये गये पुल का नामकरण पूर्व राज्य मंत्री श्री सुजान सिंह पटैल की स्मृति में "सुजान सेतु" करने का प्रस्ताव पर्यटन मंत्रालय को भेजा गया है।  सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि मां नर्मदा की कृपा सभी पर होती है। बरमान मेले का ऐतिहासिक, पौराणिक, धार्मिक एवं आर्थिक महत्व है। मेले में लाखों लोग आते हैं। बरमान मेला में पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा बेहतर व्यवस्था के लिए सभी प्रबंध किये जाते हैं। मेला स्थल पर पुल बन जाने से लोगों को आवाजाही में बहुत सहूलियत हो गई है। दूर- दूर से व्यापारी बरमान मेला में आते हैं। मेले में विक्रय के लिए कुछ सामान ऐसे आते हैं, जो अन्यत्र सामान्य रूप से नहीं मिलते।  श्री अभिलाष मिश्रा ने कहा कि बरमान मेला लोगों की श्रद्धा, आध्यात्मिक भाव से जुड़ा है।

बरमान मेले का शुभारंभ

==============

राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी व सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह ने जिले में नर्मदा नदी के तट पर मकर संक्रांति के अवसर पर लगने वाले प्रसिद्ध बरमान मेले का शुभारंभ मां नर्मदा नदी की पारंपरिक ढंग से पूजा- अर्चना कर गुरूवार को किया। उन्होंने कन्या पूजन और नर्मदा में दीप दान किया।
इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अभिलाष मिश्रा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता राजेन्द्र ठाकुर, एसडीएम श्रीमती सृष्टि जयंत देशमुख, श्री विश्वनाथ पटैल- मुलाम भैया, श्रीमती वंदना पटैल, डॉ. हरगोविंद पटैल, ठा. राजीव सिंह और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। इस अवसर पर कलापथक दल ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।
राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी ने कहा कि मां नर्मदा के कारण जिला समृद्ध और खुशहाल है। उन्होंने बरमान मेले के अत्यंत प्राचीन होने की जानकारी देते हुए दीपेश्वर मंदिर, ब्रम्हाण घाट, रानी दुर्गावती मंदिर और अन्य मंदिरों का महत्व रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि नर्मदा ऐसी एकमात्र नदी है, जिनकी लोग श्रद्धा के साथ परिक्रमा करते हैं। नर्मदा के तटीय क्षेत्र की मिट्टी अत्यंत उपजाऊ है। मां नर्मदा ने लोगों को धनधान्य से परिपूर्ण किया है। श्री सोनी ने मेला क्षेत्र को साफ- सुथरा रखने और इसमें सहयोग देने का आग्रह लोगों से किया। उन्होंने बताया कि मेला स्थल पर बनाये गये पुल का नामकरण पूर्व राज्य मंत्री श्री सुजान सिंह पटैल की स्मृति में "सुजान सेतु" करने का प्रस्ताव पर्यटन मंत्रालय को भेजा गया है।
सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि मां नर्मदा की कृपा सभी पर होती है। बरमान मेले का ऐतिहासिक, पौराणिक, धार्मिक एवं आर्थिक महत्व है। मेले में लाखों लोग आते हैं। बरमान मेला में पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा बेहतर व्यवस्था के लिए सभी प्रबंध किये जाते हैं। मेला स्थल पर पुल बन जाने से लोगों को आवाजाही में बहुत सहूलियत हो गई है। दूर- दूर से व्यापारी बरमान मेला में आते हैं। मेले में विक्रय के लिए कुछ सामान ऐसे आते हैं, जो अन्यत्र सामान्य रूप से नहीं मिलते।
श्री अभिलाष मिश्रा ने कहा कि बरमान मेला लोगों की श्रद्धा, आध्यात्मिक भाव से जुड़ा है।
#suradailynews

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ