महिला द्वारा लिफ्ट लेकर अन्य साथीदारन के साथ मिलकर धमकाने व लूट करने वाले शातिर लूटेरों को थाना शाहजहाँनाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
मामला इस प्रकार है कि दिनांक 21.07.2023 को फरियादी फरीद खान पिता रफीक खान उम्र 21 साल निवासी डी मार्ट के पीछे छोटी मस्जिद के पास गेहुँखेडा थाना कोलार भोपाल ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 20.07.2023 को रात्रि करीबन 21.30 बजे ललिता नगर पेट्रोल पंप के पास एक लड़की मिली जिसने फरियादी को बताया कि रेपीडो से मुझे एम.पी.नगर जाना है किन्तु कैश पेमेंट नही हो रहा है अगर तुम मुझे एम.पी.नगर अपनी गाड़ी एक्टिवा से मुझे छोड़ दोंगे तो मै तुम्हे 80/- किराया दे दुँगी, तो फरियादी उस लड़की की बातों में आकर उसे एम.पी.नगर छोड़ने आया, लड़की एम.पी.नगर पहुँचने पर वहाँ न उतर कर और आगे का कहते हुये फरियादी को व्हीआईपी गेस्ट हाउस मदर इंडिया कालोनी ईदगाह हिल्स थाना शाहजहाँनाबाद क्षेत्रांतर्गत लेकर आई ।
यहाँ पर लाल कलर की ऐवेंजर गाड़ी पर महिला का परिचित व्यक्ति मिला जिसने फरियादी को एक्टिवा वाहन स्लेटी कलर क्रमांक UK-10 – 4534 पर 35,000/- रुपये बैंक की किस्त होना एवं पुलिस द्वारा उक्त वाहन को खिचवाकर ले जाने की धमकी देकर फरियादी से विवो कम्पनी को मोबाईल फोन एवं वाहन एक्टिवा छीन कर ले जाने की रिपोर्ट पर से अपराध अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
वारदात के अन्य तरिके-* सुनी आम रोड़ पर जहाँ पर पुरुष वाहन के साथ जा रहे होते है महिला द्वारा लिफ्ट माँग कर उसके द्वारा चिन्हित स्थान पर ले जाया जाता है जहाँ पर पूर्व से ही उस महिला के साथ होते है जो उस व्यक्ति को धमका कर महिला संबंध केश में फँसाने की धमकी देकर उससे वाहन , मोबाईल एवं नगदी ले लेते है । फरियादी डर भय व अपनी प्रतिष्ठा के कारण रिपोर्ट करने थाने नही जा पाता है ।
घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त श्री हिरनाराणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी के दिशा निर्देशन व पुलिस उपायुक्त जोन 03 श्री रियाज इकबाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 03 श्री राम स्नेही मिश्रा के व्दारा इस प्रकार से धमकाकर लूट कारित करने की घटनाओ पर अंकुश लगाने एवं लूटे गये मशरुका की बरामदगी के संबंध मे समय़-समय पर दिये गये दिशा निर्देश के पालन मे श्री उमेश तिवारी सहायक पुलिस आयुक्त शाहजहाँनाबाद नगरीय पुलिस भोपाल के मार्गदर्शन पर इंचार्ज थाना प्रभारी थाना शाहजहाँनाबाद भोपाल उप निरीक्षक पवन सेन के नेतृत्व मे टीम गठित कर लूट के आरोपी एवं मशरुका की तलाश पतारसी बरामदगी हेतु सुक्ष्म विवेचना एवं सुसंगत साक्ष्यों का मिलान कर तकनीकी साक्ष्य संकलित कर उक्त घटना कारित करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर हिकमत अमली से पूछताछ की गई।
जिन्होने उक्त लूट की घटना कारित करना स्वीकार किया एवं लूटी गई मशरुका विवो कंपनी का मोबाईल फोन एवं वाहन स्कुटी एक्टिवा स्लेटी कलर की एवं घटना में प्रयुक्त वाहन मोटर साईकिल ऐवेंजर लाल कलर क्रमांक MP-04 MN-2487 एवं थाना कोहेफिजा में अपराध क्रमांक 512/23 धारा 384 भादवि में जप्त शुदा विवो कंपनी का मोबाईल फोन को विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । आरोपियों से कुल मशरुका लगभग 2,30,000/- (दो लाख तीस हजार रुपये ) की बरामदगी की गई ।
*आरोपी का नाम व पता-* सैय्यद साहील अली पिता स्वं. श्री संजय साहू उम्र 19 साल निवासी म.नं. 11/4 विश्वकर्मा नगर करोंद थाना निशातपुरा भोपाल हाँल पता- उमर मस्जिद के पीछे रजिया के मकान में ईदगाह हिल्स थाना शाहजहाँनाबाद भोपालः-
1. अपराध क्रमांक 357/23 धारा 384 भादवि ईजाफा धारा 392 भादवि - थाना शाहजहाँनाबाद
2. अपराध क्रमांक 512/23 धारा 384 भादवि- थाना कोहेफिजा
3.अपराध क्रमांक 77/23 धारा 379 भादवि – थाना मंगलवारा
*आरोपी का नाम व पता-* गुलनाज उर्फ रिमशा पति सैय्यद साहील अली पुत्री स्वं. श्री अरमान कुरैशी उम्र 19 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी मुस्कान कुरैशी का मकान बाग फरहत आफजा थाना ऐशबाग भोपालः-
1. अपराध क्रमांक 357/23 धारा 384 भादवि ईजाफा धारा 392 भादवि - थाना शाहजहाँनाबाद
2. अपराध क्रमांक 512/23 धारा 384 भादवि- थाना कोहेफिजा
0 टिप्पणियाँ