Muradabad News: स्वामी प्रसाद मौर्या की जीभ काटने पर 10 लाख का इनाम देने की घोषणा, कांग्रेस नेता ने किया एलान

[30/08, 14:18] Suraj Singh: उत्तर प्रदेश   मुरादाबाद   लखनऊ   वाराणसी   गोरखपुर   मेरठ   कानपुर   Lok Sabha Election Ghosi Bypolls IND vs PAK Anil Sharma Tension G20 MP News Asia Cup 2023 Heart Disease G20 Summit [30/08, 14:18] Suraj Singh: Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Moradabad News ›   Announcement Of One Million Reward For Cutting Swami Prasad Maurya Tongue, Congress Leader Announced Moradabad:

स्वामी प्रसाद मौर्या की जीभ काटने पर 10 लाख का इनाम देने की घोषणा, कांग्रेस नेता ने किया एलान

Muradabad News: कांग्रेस नेता(Congress Leader ) ने रामचरित मानस (Ramcharith Manash) की निंदा करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्या( Swami Prasad Maurya) से आहत हैं। उन्होंने कहा कि मौर्या लगातार गलत बयानबाजी(misrepresentation) करते हैं। इसलिए उन पर इनाम रखा गया है।

मुरादाबाद के कांग्रेस नेता पंडित गंगा राम शर्मा (Moradabad Congress leader Pandit Ganga Ram Sharma) श्री रामचरित मानस को लेकर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या( SP leader Swami Prasad Maurya) के ताजा बयान से आहत हैं। उन्होंने सपा नेता की जीभ काटने वाले को 10 लाख रुपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

कांग्रेस के मानवाधिकार विभाग के जिला चेयरमैन पंडित गंगा राम शर्मा ने कहा(Pandit Ganga Ram Sharma, district chairman of the Human Rights Department of the Congress, said) कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या हिंदू धर्म( Hindu Dharma) को अपमानित करने के लिए धार्मिक पुस्तक रामचरित मानस की निंदा करता रहता है। इसी कारण उसकी जीभ काटने के लिए नगद इनाम (cash reward for tongue biting) रखना पड़ा है।

घोसी में 5 सितंबर को होने वाले उपचुनाव से एक साथ कई सियासी तीर निशाने पर लगाए जा रहे हैं। सबसे बड़ा सियासी तीर कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी को कांग्रेस ने समर्थन देकर छोड़ा है।

आवश्यकता पड़ी तो वह अपने धर्म के लिए जान भी दे देंगे। सपा नेता ने अब हिंदू धर्म के खिलाफ बयान देना शुरू कर दिया है।

रामचरितमानस को बताया था बकवास

रामचरितमानस पर समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने बयान देकर विवाद को बढ़ा दिया है। सपा नेता ने कहा, रामचरितमानस में दलितों और महिलाओं का अपमान किया गया है। तुलसीदास ने ग्रंथ को अपनी खुशी के लिए लिखा था(SP leader Said, Dalits And Women Have Been Insulted In Ramcharitmanas. Tulsidas Wrote The Book For His Own Pleasure)। करोड़ों लोग इसे नहीं पढ़ते।

इस ग्रंथ को बकवास बताते हुए कहा कि सरकार को इस पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए। सपा नेता ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में मानस के एक अंश को उद्धृत करते हुए कहा, ब्राह्मण भले ही दुराचारी(Brahmin may be vicious), अनपढ़ हो(be illiterate, लेकिन वह ब्राह्मण है(but he is a brahmin)। उसको पूजनीय कहा गया है।

UP: सपा नेता गुलशन यादव(SP leader Gulshan Yadav) को पुलिस ने प्रयागराज से किया गिरफ्तार, राजा भैया के खिलाफ लड़ा था चुनाव

साप नेता गुलशन यादव को कुंडा पुलिस ने प्रयागराज से गिरफ्तार किया है। विजय प्रताप सिंह के साथ मारपीट के मामले में वह

लेकिन शूद्र कितना भी ज्ञानी हो, उसका सम्मान मत कीजिए(No matter how learned a Shudra is, do not respect him)। मौर्य ने सवाल उठाया(Maurya raised the question), क्या यही धर्म है?( Is this religion?) जो धर्म हमारा सत्यानाश चाहता है,( Religion wants our annihilation) उसका सत्यानाश हो (be annihilated)। उन्होंने बागेश्वर धाम ( Bageswar Dham) के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री( Dhirendra Shastri) पर हमला बोलते हुए कहा, धर्म के ठेकेदार ही धर्म को बेच रहे हैं।

धीरेंद्र शास्त्री ढोंग फैला रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 11 जनवरी को बिहार के शिक्षामंत्री चंद्रशेखर ने भी रामचरित मानस को नफरत फैलाने वाला हिंदू धर्म ग्रंथ बताया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ