bhopal crime news: आरोपियो से एक 01 लाख 90 हजार चाँदी के 70 सिक्को एवं चाँदी का एक कटोरा बरामद किय़ा- थाना निशातपुरा..

bhopal crime news: One lakh 90 thousand 70 silver coins and a silver bowl recovered from the accused - Police Station Nishatpura..

आरोपियो से एक 01 लाख 90 हजार चाँदी के 70 सिक्को एवं चाँदी का एक कटोरा जार चाँदी के बरामद किये है। थाना निशातपुरा क्षेत्र अन्तर्गत दिनांक 05-06 / 08 / 22 की रात्रि हुई चोरी की बारदात की संबेदनशीलता को देखते हुए पुलिस आयुक्त महोदय नगरीय पुलिस भोपाल श्री मकरंद देउस्कर, अति. पुलिस आयुक्त महोदय श्री सचिन अतुलकर एवं पुलिस उपायुक्त जोन -04 श्री विजय खत्री के मार्गदर्शन एवं सहायक पुलिस आयुक्त निशातपुरा ऋचा जैन के निर्देशन में थाना प्रभारी निशातपुरा निरीक्षक रुपेश दुबे के नेतृत्व मे एक टीम का गठन किया गया जिसके द्वारा अलग - अलग क्षेत्रो मे कार्य कर थाना क्षेत्र मे हुई चोरी की बारदातो का खुलासा किया गया। घटना का संक्षिप्त विवरण घटना- दिनांक 06/08/2022 को फरियादी राजेश गोयनका ने रिपोर्ट किया कि मैं श्रीराम ट्रांसपोर्ट कंपनी पलासी रोड करोद भोपाल का पार्टनर दिनांक 05/08/22 की रात्रि में गाडियों का भाडा हम्मालो को भुगतान करने हेतु रखे अलमारी में रुपये आफिस की खिडकी को खोलकर अंदर आकर अलमारी तोडकर नगदी रुपये और चाँदी के सिक्के चोरी कर ले गया है। 

कार्यवाही का विवरण :  

दौराने विवेचना घटनास्थल व आसपास के फुटेज का बारीकी से अवलोकन करने व तकनीकी अवलोकन करने पर सूचना पर एक व्यक्ति जिसने चेहरे पर मास्क पहना हुआ था जो दिनांक 06/08/22 को रात्रि 03.10 बजे के करीबन आफिस की खिडकी तोड कर ऑफिस मे घुस कर अन्दर गया और ऑफिस में अलमारी से रुपये व चाँदी के सिक्के व चाँदी का कटोरा चोरी कर ले गया। ऑफिस एवं आसपास के सीसीटीवी कैमरो मे आए फुटेज के आधार पर आरोपी का फोटो निकाल कर घटनास्थल व आसपास के लोगो एवं मुखबिरो को फोटो दिखाया गया जो मुखबिरो की सूचना एवं तकनीकी संसाधनों की मदद से आरोपी राकेश कहार उर्फ बबलु इन्दौरी उर्फ शमसुद्दीन गिरफ्तार किया गया है. बाद में पुछताछ पर पाया गया की अन्य एक आरोपी के साथ मिलकर वारदात को अन्जाम दिया जो आरोपी हल्के भाई सेन को गिरफ्तार किया गया। 1.01 लाख 90 लाख रुपये नगदी। 2. 70 चाँदी के सिक्के व एक चाँदी का कटोरा सहित कंपनी के दस्तावेज। 

गिरफ्तार आरोपी का विवरण: 

1. राकेश कहार उर्फ बबलु इन्दौरी उर्फ शमशुद्दीन पिता प्रहलाद कहार उम्र 55 साल निवासी म.न. 72 रतन कालोनी करोद भोपाल इन्दौरी उर्फ 
2. हल्के भाई सेन पिता शिब्बु सेन उम्र 35 साल निवासी के 24 रत्नागिरी पिपलानी करोद भोपाल.
सराहनीय भूमिका: निरीक्षक रुपेश दुबे उनि शिवा तोमर प्र.आर . 3322 जफरुल हसन प्र.आर. 1408 मोहन श्रेष्ठ आर.277 अभिषेक ( कार्यालय डीसीपी जोन 04 ) आर. 1888 मनीष उपाध्याय आर. चतरसिंह 960.
News source: bhopal police.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ